माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के कार्य सराहनीय   नव निर्वाचित मुख्य पार्षद को किया सम्मनित

 

प्रदीप कुमार नायक

लोगों को लंबा संघर्ष और चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।साथ ही आत्मबल और इच्छा शक्ति को मजबूत रखते हुए आम धारणा को तोड़ने का प्रयास कर विशेष उपलब्धियां हासिल करना चाहिए।

मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा विशेष रूपसे पाग, दोपट्टा और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

बता दें की नगर निकाय चुनाव-2022 के प्रथम चरण में हुए चुनाव में जनता ने अपना स्पष्ट मत देकर इनको फिर मुख्य पार्षद पद पर इन्हें चुना है।

विदित हो की बीते तीन कार्यकाल से लगातार वे ही यहाँ के मुख्य पार्षद रहे हैं, और इस बार भी जनता के द्वारा चुन कर इस पद की शोभा बढ़ रहे है।

मधुबनी जिले के जयनगर में पटना गद्दी रोड स्थित राउत निवास परिसर में माँ अन्नपूर्णा सिलाई सेंटर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह एवं सबिता देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जयनगर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने भाग लिया।

आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कामिनी साह एवं सबिता देवी ने कहा कि यह समारोह नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के सम्मान के लिए रखा गया । उन्होंने उनके कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहीकि अब नगर पंचायत कार्य में काफी बदलाव आया है। डिजिटल युग में कंप्यूटर से तालमेल बिठा कर काम करना होगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से कही कि चुनाव में हार-जीत होता रहता है, इसे लेकर आपस में खटास न पाले। आपसी प्रेम, भाई चारा और सामंजस्य बनाये रखें। जब आपस में एकता बनी रहेगी, तो आपको सभी सम्मान करेंगे। आपसे जनता को काफी उम्मीद है, इसलिए सब कुछ भूलकर नगर के विकास हेतु कार्य करें।

इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पासवान को पाग,माला व दोपट्टा से सम्मान किया।

वहीं साथ में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह का भी सम्मान किया गया।

वहीं, अपने सम्बोधन में पासवान ने कहा की आपसभी लोगों का सहयोग पहले भी मिलता आया है, उम्मीद है की ऐसे ही ये सहयोग मिलता रहेगा। साथ ही हमारा प्रयास रहेगा की जयनगर को स्वछ,सुन्दर व हरा-भरा बनाएं।

इस मौके पर मंच संचालन लक्ष्मण यादव ने किया। वहीं, मंच पर मंचासीन संस्था के संरक्षक गोविन्द जोशी भी थे।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत ने कहा की आपका मार्गदर्शन यूँही मिलता रहे और आपसभी के सहयोग से हमलोग यूँही लोगों की मदद हर किसी प्रयास से करते रहेंगे।

इस मौके पर बब्लु पंजीयार,सुमित कुमार राउत,पप्पू पूर्वे,विवेक सूरी,राहुल महतो,हर्षवर्धन कुमार, रामजी गुप्ता,गौरव जोशी,ऋषि सिंह एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं कई लड़कियां एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार